विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2012

मुंडे ने भी किया पीएम पद के लिए मोदी के नाम का समर्थन

मुंडे ने भी किया पीएम पद के लिए मोदी के नाम का समर्थन
अहमदाबाद/पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को ‘फिट’ करार दिए जाने के बाद आज भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने भी देश के शीर्ष पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री का समर्थन किया।

पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने भी कहा कि भाजपा को इस बात पर गर्व है कि उसके पास मोदी जैसा नेता है और वह काफी लोकप्रिय भी हैं। जेटली ने कहा कि मोदी एक ‘सफल मुख्यमंत्री’ भी हैं और इन बातों के मद्देनजर प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में पार्टी की ओर से उनका ‘नाम आगे रखा जाना’ स्वाभाविक है।

इस बीच, भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने भी दावा किया कि स्वराज का नजरिया पूरे पार्टी नेतृत्व का नजरिया है।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य कई नेता हैं।

मुंडे ने अहमदाबाद में कहा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं और मैं सुषमा स्वराज के विचार से संतुष्ट हूं... उनमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gopinath Munde, Narendra Modi, गोपीनाथ मुंडे, नरेंद्र मोदी