
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. अब CBI ने अपनी ही डिप्टी लीगल एडवाइज़र बीना रायज़ादा के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन पर अपनी वार्षिक एप्रेज़ल रिपोर्ट में ब्रांच के प्रमुख के फर्ज़ी दस्तखत करने का आरोप है, ताकि प्रमोशन हासिल किया जा सके. बीना रायज़ादा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 417 r/w 511, 468, 471 तथा 477 के तहत केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि बीते एक महीने से सीबीआई में रिश्वतकांड का मुद्दा छाया हुआ है. सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर के खिलाफ मोइन कुरैशी से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने का आरोप है. जबकि उन्होंने सीबीआई चीफ पर ही उल्टा रिश्वत लेने का आरोप लगाए हैं. फिलहाल दोनों ही मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और कोर्ट के आदेश पर सीवीसी और केंद्र सरकार की ओर से अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
CBI में तकरार : सीवीसी ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी दो रिपोर्ट
CBI files a case against its Deputy Legal Advisor Beena Raizada for forging the signatures of the head of the branch in her annual appraisal report in order to get a favourable promotion. Case registered under sections 417 r/w 511, 468, 471 & 477 of the Indian Penal Code.
— ANI (@ANI) November 13, 2018
गौरतलब है कि बीते एक महीने से सीबीआई में रिश्वतकांड का मुद्दा छाया हुआ है. सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर के खिलाफ मोइन कुरैशी से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने का आरोप है. जबकि उन्होंने सीबीआई चीफ पर ही उल्टा रिश्वत लेने का आरोप लगाए हैं. फिलहाल दोनों ही मामले सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं और कोर्ट के आदेश पर सीवीसी और केंद्र सरकार की ओर से अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
सीवीसी को CBI अफसर राकेश अस्थाना ने बताया- जिस टाइम घूस लेने की बात है, उस वक्त तो मैं लंदन में था
CBI में तकरार : सीवीसी ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी दो रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं