विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

एक और वीडियो : कांडा के साथ चुनाव प्रचार भी किया था गीतिका ने...

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री व सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के चुनावी प्रचार में गीतिका भी सिरसा आती रही थी।

एक ताजा वीडियो में चुनावों से कुछ दिन पहले सिरसा के एक चौक में चुनावी प्रचार के लिए बुलाए गए हास्य कलाकारों के साथ गीतिका भी गोपाल कांडा के साथ मंच पर नजर आ रही है।

2009 के विधानसभा चुनावों में गोपाल कांडा ने वोटरो को रिझाने के लिए स्टार कलाकारों का भी सहारा लिया था। जिसमें गीतिका शर्मा गोपाल कांडा के साथ मंच पर ग्रीन सूट में नजर आ रही है। बाल हास्य कलाकार सलोनी, भारती उर्फ लल्ली और कोमल चौटाला गोपाल कांडा के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, रति अग्निहोत्री भी गोपाल कांडा के साथ मंच से चुनाव प्रचार कर रही हैं। यह कार्यक्रम सिरसा के भगत सिंह चौक मे हुआ था।  

इसके अलावा इस चुनावी प्रचार के दौरान गोपाल कांडा ने सिरसा के लोगों से कई वादे किए और एक वादा यह भी करते नजर आ रहे हैं कि यदि वह विधानसभा में पहुंच जाते हैं तो अगला काम वह खुद कर लेंगे यानी वह एक अहम मंत्री बनेंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोपाल कांडा को पहले से ही मंत्री बनने का भरोसा था। गोपाल कांडा इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे और बाद में हुड्डा सरकार को समर्थन देकर प्रदेश के गृह राज्यमंत्री बने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव प्रचार, Election Campaign, Gopal Goyal Kanda, Geetika Sharma, गोपाल गोयल कांडा, गीतिका शर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com