विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2019

PM मोदी ने अभिजीत बनर्जी को Nobel Prize से सम्मानित होने पर दी बधाई, किया यह Tweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) उनकी पत्नी एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize For Economics) से सम्मानित होने पर बधाई दी.

PM मोदी ने अभिजीत बनर्जी को Nobel Prize से सम्मानित होने पर दी बधाई, किया यह Tweet
अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को नोबेल पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने दी बधाई.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) उनकी पत्नी एस्थर डुफलो और माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize For Economics) से सम्मानित होने पर बधाई दी. अभिजीत कोलकाता में पैदा हुए और उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज से पढ़ाई की. अभिजीत बनर्जी ने जेएनयू से अर्थशास्त्र में मास्टर्स भी किया. फिलहाल वह अमेरिका की एमआइटी कैंब्रिज में हैं. अमर्त्य सेन के बाद अभिजीत बनर्जी अर्थशास्त्र में नोबेल पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. अभिजीत बनर्जी को दुनिया में गरीबी हटाने के उपायों के लिए शोध पर नोबेल पुरस्कार मिला है. 

PM मोदी ने ट्वीट किया, 'अभिजीत बनर्जी को अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में 2019 का 'सिवर्जेस रिक्सबैंक पुरस्कार' से सम्मानित किए जाने पर बधाई. उन्होंने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है.'

Nobel विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बोले- 'डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अभिजीत मुखर्जी को बधाई दी. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने के लिए साउथ प्वाइंट स्कूल एंड प्रेसिडेंसी कॉलेज कोलकाता के पूर्व छात्र अभिजीत बनर्जी को हार्दिक बधाई. एक और बंगाली ने देश को गौरवान्वित किया है. हम बहुत खुश हैं.'

अभिजीत बनर्जी को मिला Nobel prize तो जावेद अख्तर ने किया Tweet, बोले- पूरे राष्ट्र को बधाई, बंगाल...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी अभिजीत बनर्जी को बधाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अभिजीत बनर्जी का नोबेल पुरस्कार के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से हर भारतीय को खुशी हुई है. उन्होंने एक बयान जारी कर उन दो अन्य अर्थशास्त्रियों को भी बधाई दी,  जिन्हें बनर्जी के साथ संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र के नोबेल के लिए चुना गया है. सोनिया ने कहा, 'अपनी शानदार उपलब्धि से देश को गौरवान्वित करने वाले प्रोफेसर बनर्जी और उनके साथी नोबेल विजेताओं ने वैश्विक गरीबी के उन्मूलन के लिए प्रयोगधर्मी रुख अपनाया, जिससे भारत सहित पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि उनकी पद्धति, रुख और प्रयोग अनुकरणीय तथा सामयिक दृष्टि से बहुत प्रासंगिक हैं. बनर्जी के नोबेल के लिए चयन से हर भारतीय को खुशी हुई.

Abhijit Banerjee: कौन हैं अभिजीत बनर्जी जिन्हें मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

h2qp97go

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बधाई देते हुए कहा कि अभीजित बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की ओर से प्रस्तावित 'न्यूनतम आय योजना' (न्याय) की संकल्पना में मदद की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार हासिल करने के लिए अभिजीत बनर्जी को बधाई. अभिजीत ने 'न्याय' की संकल्पना में मदद की थी, जिसमें गरीबी को नष्ट करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की ताकत थी.' राहुल ने दावा किया, 'अब हमारे यहां मोदीनॉमिक्स (मोदी का अर्थशास्त्र) है जो अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रहा है. गरीबी को बढ़ावा दे रहा है.'

VIDEO: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

(इनपुट: भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची
PM मोदी ने अभिजीत बनर्जी को Nobel Prize से सम्मानित होने पर दी बधाई, किया यह Tweet
प्रादेशिक सेना की प्लेटिनम जयंती पर सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा प्वाइंट तक एक्सपेडीशन
Next Article
प्रादेशिक सेना की प्लेटिनम जयंती पर सियाचिन ग्लेशियर से इंदिरा प्वाइंट तक एक्सपेडीशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;