
वेंकैया नायडू की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि किसी फैसले को वापस लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खून में नहीं है. उन्होंने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला सरकार कभी वापस नहीं लेगी.
नायडू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा. सरकार 'सुधार के लिए तैयार है.' उन्होंने विपक्षी पार्टियों से यह भी कहा कि यदि उनके पास कोई सुझाव है, तो उसे जाहिर करें.
दिल्ली देहात किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए नायडू ने ऐसे समय में यह टिप्पणी की है जब विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के फैसले का पुरजोर विरोध कर रही हैं और इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है.
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए सरकार के तैयार होने का दावा करते हुए नायडू ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वह हंगामा खड़ा कर बहस से भाग रही हैं.
लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है, जिससे इस शीतकालीन सत्र में अब तक हर दिन दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है.
उड़ी आतंकवादी हमले के शहीदों की तुलना नोटबंदी के फैसले के बाद की मुश्किलों की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों से करने के लिए विपक्षी नेताओं पर बरसते हुए नायडू ने कहा, 'यह शर्मनाक है...बहुत दुर्भाग्यपूर्ण. वे मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नायडू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा. सरकार 'सुधार के लिए तैयार है.' उन्होंने विपक्षी पार्टियों से यह भी कहा कि यदि उनके पास कोई सुझाव है, तो उसे जाहिर करें.
दिल्ली देहात किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए नायडू ने ऐसे समय में यह टिप्पणी की है जब विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के फैसले का पुरजोर विरोध कर रही हैं और इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है.
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए सरकार के तैयार होने का दावा करते हुए नायडू ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वह हंगामा खड़ा कर बहस से भाग रही हैं.
लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है, जिससे इस शीतकालीन सत्र में अब तक हर दिन दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है.
उड़ी आतंकवादी हमले के शहीदों की तुलना नोटबंदी के फैसले के बाद की मुश्किलों की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों से करने के लिए विपक्षी नेताओं पर बरसते हुए नायडू ने कहा, 'यह शर्मनाक है...बहुत दुर्भाग्यपूर्ण. वे मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडू, नोटबंदी, करेंसी बैन, संसद सत्र, Narendra Modi, Venkaiah Naidu, Currency Ban, Demonetisation, Parliament Session