आसान नहीं देश भर में विपक्ष का महागठबंधन, एकजुट होना होगा : कपिल सिब्बल

कहा- सभी दलों का साथ आना सबसे सही रहेगा, लेकिन वर्तमान में लोकसभा में कम सीटों वाली कांग्रेस अपनी शर्तें नहीं रख सकती

आसान नहीं देश भर में विपक्ष का महागठबंधन, एकजुट होना होगा : कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल (फाइल फोटो).

खास बातें

  • केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए राज्यों में गठबंधन करने होंगे
  • भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता का आह्वान किया
  • सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ टूथ’ का विमोचन
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ‘महागठबंधन’ का प्रयास आसान नहीं होगा. सिब्बल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकता का आह्वान किया. 

एक साक्षात्कार में सिब्बल ने कहा कि सभी दलों का साथ आना सबसे सही रहेगा, लेकिन वर्तमान में लोकसभा में कम सीटों वाली कांग्रेस अपनी शर्तें नहीं रख सकती है. इसलिए उसे केन्द्र में गैर-भाजपा सरकार बनाने के लिए राज्यों में गठबंधन करने होंगे.    

अपनी किताब ‘शेड्स ऑफ टूथ’ के विमोचन से पहले सिब्बल ने कहा कि महागठबंधन आज कहां है? राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने का प्रयास आसान नहीं होगा.    
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com