विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2018

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारी बर्फबारी, सेना ने 680 लोगों को सुरक्षित निकाला

अरुणाचल के ऊंचाई वाले इलाके तवांग में कई फुट बर्फ जमी, सेना का बचाव अभियान जारी

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारी बर्फबारी, सेना ने 680 लोगों को सुरक्षित निकाला
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारी बर्फबारी होने पर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सेना ने बचाव अभियान चलाया.
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सोमवार से भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते सेला पास में पर्यटक और स्थानीय लोगों समेत करीब 680 लोग और 320 वाहन फंस गए. उन्हें निकालने के लिए सेना का दल कल शाम से बचाव अभियान चला रहा है. यह अभियान रात में भी जारी रहा.

तवांग में सोमवार को दोपहर तक दो फुट बर्फबारी हुई. इस दौरान अहीरगढ़ और सेला पाल के बीच बड़ी संख्या में वाहन फंस गए और तापमान. तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से कम था.
 
tawang snowfall rescue operation

सेना के नजदीकी बेस बैसाखी से तीन दलों ने बचाव अभियान शुरू किया और आधी रात तक सभी लोगों और वाहनों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. एक दल का नेतृत्व हवलदार प्रसन राय ने किया. इस दल ने 188 वाहनों और 400 लोगों को सुरक्षित निकाला.

VIDEO : तवांग गए दलाई लामा

दो टीमों की नेतृत्व कैप्टन तरुण सिंह गुलेरिया और कैप्टन लावण्य शर्मा ने किया. इन दलों ने दक्षिण सेला पास में बचाव अभियान चलाया. इन दलों ने सोमवार को देर शाम तक 280 लोगों और 132 वाहनों को सुरक्षित निकाला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com