विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

बंद नहीं होगी गैर नेट छात्रवृत्ति, समीक्षा समिति बनाई गई

बंद नहीं होगी गैर नेट छात्रवृत्ति, समीक्षा समिति बनाई गई
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: छात्रों की चिंता और विरोध के बीच सरकार ने रविवार को कहा कि गैर नेट (राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा) छात्रवृत्ति कार्यक्रम जारी रहेगा और नेट तथा गैर नेट छात्रवृत्तियों के मुद्दे पर समग्र रूप से गौर करने के लिए एक समीक्षा समिति बनाई गई है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रविवार रात एक बयान में कहा, सरकार ने नेट और गैर नेट छात्रवृत्ति दोनों को लेकर यूजीसी द्वारा दी जाने वाली शोध छात्रवृत्तियों से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए एक समीक्षा समिति गठित करने का फैसला किया है। समीक्षा समिति दिसंबर 2015 तक मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देगी।

बयान में कहा गया, समीक्षा समिति की सिफारिशें कुछ भी हों, नेट और गैर नेट की सभी वर्तमान छात्रवृत्तियां जारी रहेंगी। पिछली तारीख से कोई बदलाव नहीं होगा। समिति को जिन विषयों पर विचार करने की जिम्मेदारी दी गई है, उसमें योग्यता पर आधारित नेट छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाने की संभावना और गैर नेट छात्रवृत्ति पाने वालों को हर महीने छात्रवृत्ति की राशि भेजने की पारदर्शी व्यवस्था शामिल हैं।

मंत्रालय ने यह बयान ऐसे समय दिया जब मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि छात्रवृत्तियां बंद नहीं होंगी। इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के प्रतिनिधियों सहित आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेट स्कॉलरशिप, नेट फेलोशिप, छात्रवृत्ति, पीएचडी छात्र, स्मृति ईरानी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, NET Scholarship, NET Fellowship, Smriti Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com