यह ख़बर 31 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच हुआ समझौता

खास बातें

  • नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को किसानों को भरोसा दिया कि भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित उनके सभी मुद्दों का हल तीन महीने के भीतर निकाल लिया जाएगा।
नोएडा:

नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को किसानों को भरोसा दिया कि भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित उनके सभी मुद्दों का हल तीन महीने के भीतर निकाल लिया जाएगा। प्राधिकरण के आश्वासन पर किसान अपना आंदोलन रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। अधिग्रहण के मुद्दे पर 54 गांवों के प्रधानों के साथ हुई बैठक में प्राधिकरण के अधिकारी उनके सभी मुद्दों का हल 90 दिनों के भीतर निकालने पर सहमत हुए। गौतमबुद्ध नगर के सांसद सुरेंद्र नागर ने प्रशासन के समक्ष किसानों की मांगों को रखा। इस मौके पर राज्य मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह भी उपस्थित थे। नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष बलविंदर कुमार ने कहा कि किसान अपना आंदोलन रोकने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा, "हम उनकी सभी मांगों को 90 दिनों में पूरा करने पर सहमत हुए हैं। इस दौरान 35 गांवों के लोगों के लिए पांच प्रतिशत भूखंडों की मांग और 54 गांवों के आबादी मुद्दे का हल निकाल लिया जाएगा।" कुमार ने कहा, "हम किसानों के लिए एक आवासीय योजना भी शुरू करेंगे।" वहीं, सोरखा जाहिदाबाद किसान संघर्ष समिति के नरेश यादव ने कहा, "उन्होंने भरोसा दिया है कि वे हमारी मांगों को 90 दिनों के भीतर पूरा करेंगे। वे प्रत्येक 15 दिनों पर 10 गांवों की आबादी को नियमित और उनके पांच प्रतिशत भूखंडों को वितरित करेंगे।" किसान नेता नरेश यादव ने कहा कि हम पहले 15 दिन इंतजार कर रहे हैं कि वे 10 गांवों में काम पूरा कर पाते हैं या नहीं। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो हम बिल्डरों का काम रोक देंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com