विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

गंगा के प्रदूषण पर एनजीटी ने कहा, कोई कुछ नहीं करना चाहता

गंगा के प्रदूषण पर एनजीटी ने कहा, कोई कुछ नहीं करना चाहता
गंगा नदी के किनारे फैले कचरे की फाइल फोटो
नई दिल्ली: गंगा नदी में प्रदूषण से जुड़े मुद्दों से निपटने में जुटे अधिकारियों के ढुलमुल रवैए से नाराज़ राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने कहा कि इन पहलुओं पर कोई काम नहीं करना चाहता।

एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने कहा, 'बैठकें बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। हमें (गंगा नदी की सफाई के) दूसरे चरण के बारे में किसी से कुछ नहीं मिला। समस्या यह है कि कोई कुछ नहीं करना चाहता।'

पीठ ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गंगा के पानी की गुणवत्ता के बारे में सूचना न मिलने का जिक्र करते हुए उक्त टिप्पणी की और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 मई मुकर्रर कर दी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गंगा नदी, गंगा की सफाई, गंगा में प्रदूषण, राष्ट्रीय हरित अधिकरण, एनजीटी, जस्टिस स्वतंत्र कुमार, Ganga, Ganga Cleaning Project, NGT
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com