
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक हुए दो आतंकी हमलों के कुछ ही दिन बाद कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को दावा किया कि कश्मीर में आतंकवाद नहीं है।
'आतंक के साए में बातचीत नहीं हो सकती है' भारत के इस कथन के बारे में पूछे जाने पर गिलानी ने कहा, 'वहां आतंकवाद नहीं है।' नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह पर संवाददाताओं के सवालों का सामना कर रहे गिलानी जम्मू में पिछले हफ्ते हुए दो आतंकी हमलों से जुड़े सवालों को टाल गए।
अलगाववादी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हो रहा है और 'राजकीय आतंकवाद' है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, आतंक, कट्टरपंथी हुर्रियत नेता, सैयद अली शाह गिलानी, आतंकवाद, Jammu And Kashmir, Terrorist, Syed Ali Shah Geelani, Hurriyat