विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

कोई वार्ता नहीं, तेज होगी नक्सलियों के खिलाफ जंग : रमन सिंह

कोई वार्ता नहीं, तेज होगी नक्सलियों के खिलाफ जंग : रमन सिंह
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलियों के साथ किसी भी तरह की बातचीत के विकल्प को नकारते हुए कहा कि आगामी दिनों में माओवादियों के खिलाफ लड़ाई और तेज़ की जाएगी।

सिंह ने कहा, ‘राज्य में हाल ही में हुए नक्सली हमले के बाद वार्ता का कोई विकल्प नहीं बचता। कोई बातचीत नहीं होगी। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई और तेज़ की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और मानवरहित विमानों (यूएवी) का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की मदद लेने समेत किसी भी प्रकार की तकनीकी मदद के लिए केंद्र के साथ समन्वय स्थापित करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वार्ता, नक्सलियों के खिलाफ जंग, Raman Singh, रमन सिंह, Talks With Naxalites