विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2014

बीएसएफ ने इस दिवाली पाकिस्तानी रेंजर्स को नहीं दी मिठाई

अमृतसर:

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन के कारण सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने आज दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर को मिठाई नहीं भेंट की।

पंजाब फंट्रियर के बीएसएफ महानिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान के साथ ताजा घटनाक्रम को देखते हुए इस बार भारत ने दिवाली के मौके पर पाकिस्तान को मिठायी नहीं भेंट करने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भी ईद के मौके पर भारत को मिठाई नहीं दी थी।

महानिरीक्षक ने बताया कि कल शाम अटारी सीमा पर हुए भारत-पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग के दौरान ही यह संदेश दे दिया गया था कि इस बार भारत मिठाई भेंट नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को मिठाई भेंट करने का सवाल हीं पैदा नहीं होता।

दोनों पड़ोसी देश वर्ष से त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक-दूसरे को मिठाई भेंट करते आए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएफ, संघर्षविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी रेंजर्स, दिवाली, भारत-पाक सीमा, Indo-pak Border, Ceasefire Violation, Pakistan Rangers, Diwali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com