
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि उनके 'जीवनकाल' में पाकिस्तान के भारत के खिलाफ किसी जंग के जीतने की कोई संभावना नहीं है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मेरे जीवनकाल में पाकिस्तान के (भारत के खिलाफ) किसी भी जंग के जीतने की कोई संभावना नहीं है।'
वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा एक समाचार पत्र को दिए गए कथित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर ज्वलंत मुद्दा है जो 'भारत के साथ चौथी बार युद्ध भड़का सकता है।'
यह कथित बयान पाकिस्तान के एक प्रभावशाली दैनिक में प्रकाशित हुआ है, जिसका खंडन किया गया है। शरीफ के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर परिषद में कभी ऐसी बात नहीं कही और रिपोर्ट को 'निराधार, गलत और गलत मंशा पर आधारित बताया।'
उनके कार्यालय ने यह भी कहा कि शरीफ की यह राय है कि पाकिस्तान और भारत के बीच टकराव के किसी भी मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं