फाइल फोटो
क्रिसमस के दिन स्कूल खुले रहने की खबर को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गलत बताया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि क्रिसमस के दिन सभी स्कूल बंद हैं। निबंध प्रतियोगिता सिर्फ ऑनलाइन है।
दरअसल, आज टाइम्स ऑफ इंडिया के पहले पन्ने पर यह खबर छपी थी कि क्रिसमस की छुट्टी का इंतजार कर रहे सीबीएसई के छात्रों को इस बार निराश होना पड़ सकता है। इस बार क्रिसमस के दिन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल खुले रह सकते हैं।
अखबार में लिखा गया कि केंद्रीय मानव संसाधान मंत्रालय चाहता है कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाए।
दरअसल, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर सरकार चाहती है कि इस मौके पर सीबीएसई के स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता और इस तरह के दूसरे कार्यक्रम कराए जाएं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की इस खबर की गूंज संसद के भीतर भी सुनाई दी, जब विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ लिया। सीपीएम सांसद सीताराम येचुरी और वित्तमंत्री अरुण जेटली के बीच नोकझोंक भी हुई।
सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार धर्मनिरपेक्ष ढांचे को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इस पर जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि जो खबर छपी है, वह गलत है, क्रिसमस के दिन कोई स्कूल नहीं खुला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं