
कांग्रेस ने गुरुवार को दोहराया कि वह दिल्ली में फिर सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करने के फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेगी।
कांग्रेस का ताजा बयान ऐसे समय आया है जबकि खबरें थीं कि कांग्रेस के कई विधायक निकट भविष्य में फिर चुनाव से बचने के लिए इस पार्टी को समर्थन देने के पक्ष में हैं।
कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आप को समर्थन देने के बजाय चुनाव का सामना करने को तरजीह देगी।
डीपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा, 'हम आप का समर्थन नहीं करेंगे और समर्थन नहीं देने के अपने पूर्व के फैसले की समीक्षा करने का कोई सवाल नहीं है। पार्टी के किसी विधायक ने नेतृत्व से आप को समर्थन देने की बात नहीं कही है।'
पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के आठ में से चार विधायक आप को समर्थन देने के समर्थन में हैं, ताकि उन्हें फिर चुनाव का सामना नहीं करना पड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं