विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

कश्मीर से सेना हटाने की कोई योजना नहीं : सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर से सेना हटाने की कोई योजना नहीं है क्योंकि सुरक्षा बलों को व्यापक सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैनात किया जाता है।

गृहराज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने इस सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी कि क्या सरकार सीमांत राज्य से सेना को हटाने के बारे में विचार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। जम्मू कश्मीर से सेना को हटाने की कोई योजना नहीं है।’’

मंत्री ने कहा कि किसी भी समय सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा केन्द्र एवं राज्य सरकार के शीर्ष अभियानगत स्तर पर खतरों को देखते हुए की जाती है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की संख्या और उनकी तैनातगी समग्र सुरक्षा स्थिति के अनुसार बदलती रहती है।

मंत्री ने कहा कि सरकार सभी तरह की विचारधाराओं वाले लोगों के साथ बात करने के लिए तैयार रहती हैं। इनमें हिंसा का रास्ता त्यागने वाले अलगाववादी भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, सेना, भारत सरकार, Jammu Kashmir, Army, Indian Government