विज्ञापन
This Article is From May 05, 2012

राष्ट्रपति चुनाव पर किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है : जयललिता

चेन्नई: अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पर उनकी पार्टी ने अभी तक निर्णय नहीं किया है और इस मुद्दे पर अब तक किसी ने संपर्क भी नहीं किया है। एनसीटीसी की बैठक में दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अन्नाद्रमुक ने अभी तक कोई रुख नहीं अपनाया है और इस प्रस्ताव के साथ अभी तक मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह राष्ट्रीय राजधानी जा रही हैं और कोई दूसरी योजना नहीं है। जयललिता के अलावा गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल), नरेंद्र मोदी (गुजरात) और नवीन पटनायक (ओडिशा) भी विवादास्पद राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के खिलाफ हैं। उनका दावा है कि यह संघीय ढांचे के खिलाफ है और मांग की कि इस पर अलग से चर्चा हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति चुनाव, जयललिता, President Elections, President Polls, Jayalalithaa