विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ के जल्‍द ही विदेशी चंदा लेने पर लगेगी रोक

विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ के जल्‍द ही विदेशी चंदा लेने पर लगेगी रोक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गृह मंत्रालय NGO के FCRA पंजीकरण को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा
इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है.
नाइक पर कथित रूप से युवाओं में कट्टरपंथी भावना भरने का आरोप.
नई दिल्‍ली: विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के जल्द ही विदेशी चंदा लेने पर रोक लगेगी और गृह मंत्रालय एनजीओ को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी कर उसके एफसीआरए पंजीकरण को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है.

गृह मंत्रालय ने नाइक के एक और एनजीओ आईआरएफ एजुकेशनल ट्रस्ट को भी पूर्व अनुमति श्रेणी में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यह सरकार की अनुमति के बिना कोई विदेशी चंदा नहीं हासिल कर पाएगा.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस कदम से पहले विभिन्न जांचों में सामने आया कि नाइक संगठनों के लिए आने वाले धन का इस्तेमाल कथित रूप से युवाओं में कट्टरपंथी भावना भरने में और उन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने में शामिल है.

गौरतलब है कि विदेशी योगदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत आईआरएफ के पंजीकरण का सितंबर में नवीनीकरण किया गया था, जबकि नाइक के खिलाफ कई जांच चल रहीं थीं. इसके बाद गृह मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव और चार अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था.

सरकार आईआरएफ को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित करने की प्रक्रिया में है और इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है.

महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी पर आधारित एक मसौदा नोट के अनुसार आईआरएफ के प्रमुख नाइक ने कथित रूप से कई भड़काऊ भाषण दिए हैं और आतंकी दुष्प्रचार में संलिप्त है.

एक सूत्र ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने युवाओं में कट्टरपंथी भावना भरने और उन्हें आतंकी गतिविधियों की ओर लुभाने में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में नाइक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाकिर नाइक, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन, गृह मंत्रालय, आईआरएफ एजुकेशनल ट्रस्ट, विदेशी योगदान नियमन अधिनियम, Zakir Naik, Zakir Naik NGO, Islamic Research Foundation, Home Ministry, IRF Educational Trust, Foreign Contribution Regulation Act (FCRA)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com