
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमानतुल्लाह ने पार्टी की PAC से दिया इस्तीफा
बयानबाजी को लेकर आप ने जताई थी चिंता
केजरीवाल संयोजक बने रहेंगे
सोमवार रात को हुई आम आदमी पार्टी की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने साफतौर पर अमानतुल्लाह के बयान की निंदा की थी साथ ही कुमार विश्वास के मीडिया में दिए बयान पर भी दुख व्यक्त किया था. दोनों तरफ से हो रही बयानबाज़ी पर चिंता जाहिर करके नेताओं को चेताया भी गया था और काम पर ध्यान देने के लिए कहा गया था.
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल क्या अपना पद छोड़ेंगे या कोई और उस पर दावा पेश कर सकता है? इस पर पार्टी सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को पार्टी की नेशनल काउंसिल 2019 तक राष्ट्रीय संयोजक चुना है. 3 साल तक के लिए राष्ट्रीय संयोजक चुना जाता है, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक- नेशनल काउंसिल की बैठक साल में एक बार होना ज़रूरी है. बीते साल अप्रैल में हुई थी लिहाज़ा अब बैठक होना तय है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं