विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2013

दिल्ली के किसी सरकारी अधिकारी और मंत्री के पास नहीं होगी लालबत्ती

दिल्ली के किसी सरकारी अधिकारी और मंत्री के पास नहीं होगी लालबत्ती
नई दिल्ली:

वीआईपी संस्कृति खत्म करने का अपना वादा पूरा करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने शनिवार को निर्णय किया कि उसके मंत्री और अधिकारी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या अधिकारी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।' मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय किया कि किसी भी अधिकारी को कोई निजी सुरक्षा अधिकारी या सुरक्षा वाहन मुहैया नहीं कराया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, 'खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा दी जाएगी।' अपने घोषणापत्र में आप ने दिल्ली में वीआईपी संस्कृति समाप्त करने का वादा किया था।

मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि नौकरशाहों को परेशान नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे ईमानदारी से काम करने को कहा है।' पिछले शासन के करीब रहे कुछ नौकरशाहों में आशंका थी कि नया शासन उन्हें निशाना बना सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल का शपथग्रहण, अरविंद की कैबिनेट, लाल बत्ती पर फैसला, Arvind Kejriwal, Decision On Lal Battis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com