यह ख़बर 11 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईआईटी की स्वायत्तता भंग करने का कोई इरादा नहीं : सिब्बल

खास बातें

  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की स्वायत्तता भंग करने का उनकी सरकार का कोई इरादा नहीं है।
वाशिंगटन:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की स्वायत्तता भंग करने का उनकी सरकार का कोई इरादा नहीं है।

देशभर में एकसमान प्रवेश परीक्षा के निर्णय का बचाव करते हुए सिब्बल ने कहा कि यह निर्णय भारतीय संसद द्वारा पारित आईआईटी कानून के मुताबिक किया गया है। आईआईटी कानपुर सहित अन्य आईआईटी इसका विरोध कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिब्बल ने कहा कि यह आईआईटी परिषद द्वारा सर्वसम्मति से किया गया निर्णय है।