विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

आईएसआई का दंगा पीड़ितों से संपर्क का प्रमाण नहीं : सुशील कुमार शिंदे

आईएसआई का दंगा पीड़ितों से संपर्क का प्रमाण नहीं : सुशील कुमार शिंदे
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि सरकार के पास इस बात की कोई सूचना नहीं है कि पाकिस्तान की खुफिया संस्था इंटर सर्विसिज इंटेलीजेंस (आईएसआई) ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों से संपर्क किया है।

राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रकाश जावड़ेकर के सवाल के लिखित जवाब में शिंदे ने कहा, "केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को उपलब्ध सूचना के अनुसार उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि पाकिस्तान की आईएसआई ने मुजफ्फरनगर के अल्पसंख्यक समुदाय के दंगा पीड़ित युवाओं से संपर्क किया था।"

भाजपा ने बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की और कहा कि झूठ बोलने के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

जावड़ेकर ने सवाल उठाया, "राहुल गांधी का झूठ सामने आ गया है। गृह मंत्री का कहना है कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। राहुल गांधी से किसने कहा कि आईएसआई अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों से संपर्क कर रही है।"

राहुल गांधी ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पूर्व एक रैली में कहा था कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि आतंकवादी संगठन दंगा प्रभावित इलाकों में युवाओं से संपर्क कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, इंटर सर्विसिज इंटेलीजेंस, आईएसआई, मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित, राहुल गांधी, Sushil Kumar Shinde, ISI, Muzaffarnagar Riots Victim, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com