विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2012

लोकायुक्त के मुद्दे पर केंद्र अड़ा रहा : ममता

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकपाल पर आम राय बनाने के लिए केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि सभी दल लोकपाल का समर्थन करते हैं लेकिन इससे जुड़े कुछ मुद्दों पर अभी आम राय बनाने की ज़रूरत है।
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यों में लोकायुक्त का मुद्दा राज्य सरकारों पर ही छोड़ दिया जाए। राज्य ही तय करें कि वो कौन सा मॉडल चुनना चाहते हैं और केंद्र अपना मॉडल उन पर ना थोपे। ममता ने कहा कि उनकी पार्टी ने जब लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था तो सरकार ने कहा कि बिल में ज़रूरी संशोधन किए जाएंगे लेकिन लोकायुक्त के मसले पर सरकार ने संशोधन नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Congress, Lokayukta, TMC, Mamata Bannerjee, ममता बनर्जी, कांग्रेस, लोकायुक्त, लोकपाल बिल, तृणमूल