नई दिल्ली:
नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने जोर दिया कि सरकार सुरक्षा मापदंडों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके साथ कोई समझौता नहीं करेगी।
सिंह ने कहा, ‘नागर विमानन मंत्रालय सुरक्षा मापदंडों में किसी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगी। वायु सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’ मंत्री से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की उस रिपोर्ट पर सवाल पूछा गया था जिसमें प्रमुख एयरलाइनों में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा, ‘डीजीसीए का कार्य सतत रूप से इन मुद्दों पर निगाह रखना है और इन मापदंडों को पूरा करने में विफल रहने वाले एयरलाइनों को इससे आगाह करना है।’
डीजीसीए के वित्तीय ऑडिट में विमानन उद्योग में व्यापक समस्याओं के कारण उड़ान परिचालन सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और इस संबंध में विमान नियम और नागर विमानन मापदंडों के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी।
सिंह ने कहा, ‘नागर विमानन मंत्रालय सुरक्षा मापदंडों में किसी प्रकार के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगी। वायु सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।’ मंत्री से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की उस रिपोर्ट पर सवाल पूछा गया था जिसमें प्रमुख एयरलाइनों में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा, ‘डीजीसीए का कार्य सतत रूप से इन मुद्दों पर निगाह रखना है और इन मापदंडों को पूरा करने में विफल रहने वाले एयरलाइनों को इससे आगाह करना है।’
डीजीसीए के वित्तीय ऑडिट में विमानन उद्योग में व्यापक समस्याओं के कारण उड़ान परिचालन सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और इस संबंध में विमान नियम और नागर विमानन मापदंडों के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं