विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

मामला रुपये कमाने का नहीं, इसलिए राजनीति में असफलता का डर नहीं : कमल हासन

कमल हासन ने कहा : राजनीति में आने का पूरा विचार अपने राज्य तमिलनाडु के लोगों की बेहतरी के लिए काम करने के बारे में

मामला रुपये कमाने का नहीं, इसलिए राजनीति में असफलता का डर नहीं : कमल हासन
कमल हासन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता कमल हासन ने शनिवार को कहा कि जब राजनीति में आने की बात आती है तो उन्हें असफलता का डर नहीं लगता क्योंकि यह कुछ ऐसा नहीं होगा जहां दूसरी फिल्म के लिए रुपये कमाने हैं.

63 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि राजनीति में आने का पूरा विचार उनके राज्य तमिलनाडु के लोगों की बेहतरी के लिए काम करने के बारे में ही है. कमल हासन ने कहा, ‘‘मुझे विफलता का डर नहीं है क्योंकि यह फिल्म बनाने के बारे में नहीं है. यहां तक कि यह रुपये कमाने के बारे में भी नहीं है. यह अपने आप को बेहतर बनाने के लिए है.’’ वे आज टाइम्स डेल्ही लिटफेस्ट में एक चर्चा में बोल रहे थे.

यह भी पढ़ें : हिंदू विरोधी नहीं हैं कमल हासन, कहा- हिंदुओं को दुख पहुंचाने के लिए पार्टी नहीं बना रहा

हासन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग अपनी रोजाना की समस्या का हल तलाशने के लिए आगे आएं और दूसरों को जिम्मेदार ठहराने से रोकें. यह पूछे जाने पर कि वह राजधानी क्यों आए हैं और तमिलनाडु के बारे में बात कर रहे हैं ना कि देश के बारे में, तो अभिनेता ने कहा, ‘‘लेकिन वहां से देश की शुरुआत होती है, वह मेरी दहलीज है. मैं अपनी दहलीज को साफ करना चाहता हूं और इसलिए मैंने वहां से शुरू किया है.’’

कमल हासन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘पद्मावती’’ का एक बार फिर समर्थन किया और उन्होंने कहा कि लोग फिल्म के बारे में ‘‘अति संवेदनशील’’ हो रहे हैं. अपनी फिल्म ‘‘विश्वरूपम’’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह गलत है कि लोग फिल्म को देखने से पहले उस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

VIDEO : केजरीवाल के साथ क्या पक रही खिचड़ी!

हासन ने कहा, ‘‘मैंने फिल्म (पद्मावती) नहीं देखी. किसी ने भी ‘विश्वरूपम’ नहीं देखी थी लेकिन फिर भी वह मुझ पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे, यह गलत है. उसे रिलीज करना चाहिए और अगर फिर कुछ होगा तो मैं समझ सकता हूं. मुझे लगता है कि हम अत्यधित संवेदनशील हो रहे हैं. मैं फिल्म निर्माता के तौर पर नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर बोल रहा हूं.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com