विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2021

'वैक्सीन के गंभीर दुष्प्रभाव से नहीं हुई किसी की मौत', कमेटी ने कहा- 78 में सिर्फ 48 ऐसे मामले

कमेटी रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 48 AEFI cases में 28 AEFI के case वैक्सीन प्रोडक्ट से जुड़े हैं और 20 मामले टीका के बाद Anxiety related reaction से जुड़े हैं.

'वैक्सीन के गंभीर दुष्प्रभाव से नहीं हुई किसी की मौत', कमेटी ने कहा- 78 में सिर्फ 48 ऐसे मामले
AEFI कमेटी ने कहा है कि वैक्सीन के गंभीर दुष्प्रभाव से किसी की मौत नहीं हुई है.
नई दिल्ली:

कोविड टीके के गंभीर दुष्परिणामों (Adverse Events Following Immunization) की जांच करने वाली कमेटी ने कहा है कि देश में टीके की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 78 मामलों में से सिर्फ 48 AEFI के मामले ही वैक्सीन से जुड़े हैं.

कमेटी रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 48 AEFI cases में 28 AEFI के case वैक्सीन प्रोडक्ट से जुड़े हैं और 20 मामले टीका के बाद Anxiety related reaction से जुड़े हैं.

कमेटी ने कहा कि 22 AEFI के मामले (इसमें 7 मरने वाले भी लोग शामिल हैं) Coincidental- मतलब टीका की वजह से न मौत, और न ही ये Adverse Events हैं, से जुड़े हैं.  7 AEFI Cases (इसमें 2 लोगों की मौत हुई) Indeterminate Category (इसमें टीके के बाद तुरंत रिएक्शन होता है पर अब तक ऐसा कोई लिटरेचर नहीं जो मानता हो की ये टीके की वजह से हुआ है) के हैं. रिपोर्ट में आगे भी स्टडी और विश्लेषण की जरूरत पर जोर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com