
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि यदि वह राज्य में बिजली की दशा नहीं सुधार सके तो इस वर्ष के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे।
नीतीश कुमार ने फेसबुक पर अपने सबसे अद्यतन पोस्ट में कहा है कि वह तीन वर्ष पहले किए गए बिजली की दशा सुधारने और गांव में बिजली मुहैया कराने के अपने वादे पर आज भी कायम हैं।
जनता दल-युनाइटेड के नेता ने तीन वर्ष पहले बिहार दिवस की याद दिलाई है जिसमें उन्होंने इस दिशा में बड़े पैमाने पर काम शुरू किया था और 2015 के चुनाव से पहले पूरा करने का वादा किया था।
उस समय उन्होंने कहा था, "यदि बिहार में हर गांव को 2015 तक बिजली मुहैया कराने में हम विफल रहे तो अगले विधानसभा चुनाव में मैं लोगों से वोट देने के लिए नहीं कहूंगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं