विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2019

केन्द्रीय मंत्री गडकरी के निर्वाचन को मिली चुनौती, इस नेता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी के नागपुर से निर्वाचन को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. 

केन्द्रीय मंत्री गडकरी के निर्वाचन को मिली चुनौती, इस नेता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
चुनाव के दौरान पटोले ने स्ट्रॉगरूम के आसपास सुरक्षा पर प्रश्न उठाया था. 
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
हाईकोर्ट में दी गई चुनौती
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दी चुनौती
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी के नागपुर से निर्वाचन को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. गडकरी ने 2019 के आम चुनाव में पटोले को 1.97 लाख मतों के अंतर से शिकस्त दी थी. पटोले के वकील वैभव जगताप ने बताया कि उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ के समक्ष शुक्रवार को याचिका दाखिल करके गडकरी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है. 

राज्यसभा उपचुनाव: विदेश मंत्री जयशंकर समेत बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों को मिली जीत

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव प्रशासन ने तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया. पटोले ने कहा कि यह याचिका भारत के निर्वाचन आयोग,उनके मुख्य अधिकारियों और नितिन गडकरी के खिलाफ है. चुनाव के दौरान पटोले ने स्ट्रॉगरूम के आसपास सुरक्षा पर प्रश्न उठाया था. 

Video:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, कहा - 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com