बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से आज दिल्ली में मुलाकात की है। माना जा रहा है कि वह पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा बैठने की कोशिशों में जुटे हुए हैं और ये मुलाकात उसी सिलसिले में है।
गडकरी ने कल शाम वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से भी अहमदाबाद में मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि गडकरी को महाराष्ट्र के आयकर विभाग से क्लीन चिट मिल चुकी है, जिसने साफ किया था कि वर्तमान में उनके खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है।
आयकर विभाग के इस स्पष्टिकरण के बाद गडकरी के दावे को जरूर बल मिला है, जिन्हें कारोबारी अनियमित्ताओं के आरोपों के चलते लगातार दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष पद पर बैठने का मौका गंवाना पड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं