विज्ञापन
This Article is From May 13, 2014

दोबारा बीजेपी अध्यक्ष बनने की कोशिशों में जुटे नितिन गडकरी : सूत्र

दोबारा बीजेपी अध्यक्ष बनने की कोशिशों में जुटे नितिन गडकरी : सूत्र
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से आज दिल्ली में मुलाकात की है। माना जा रहा है कि वह पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर दोबारा बैठने की कोशिशों में जुटे हुए हैं और ये मुलाकात उसी सिलसिले में है।

गडकरी ने कल शाम वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से भी अहमदाबाद में मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि गडकरी को महाराष्ट्र के आयकर विभाग से क्लीन चिट मिल चुकी है, जिसने साफ किया था कि वर्तमान में उनके खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है।

आयकर विभाग के इस स्पष्टिकरण के बाद गडकरी के दावे को जरूर बल मिला है, जिन्हें कारोबारी अनियमित्ताओं के आरोपों के चलते लगातार दूसरी बार पार्टी के अध्यक्ष पद पर बैठने का मौका गंवाना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, बीजेपी, बीजेपी अध्यक्ष पद, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, Nitin Gadkari, BJP, Lalkrishna Advani, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com