केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
छपरा:
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सारण के खैरा में 'प्रधानमंत्री मोटर ड्राइवर ट्रेनिंग केंद्र' का उद्घाटन किया तथा छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-102 और छपरा-सीवान-गोपालगंज एनएच-85 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि गरीबी का मुख्य कारण बेरोजगारी है. बेरोजगारी अगर दूर कर दी जाए तो गरीबी अपने-आप दूर हो जाएगी.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास कर बेरोजगारी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कौशल विकास मंत्री रूड़ी के प्रयास से बेरोजगारी पर अंकुश लगेगा और सबल भारत का निर्माण होगा.' गडकरी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि बिहार के विकास के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
उधर, राज्य के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी छपरा के गांधी चौक से नगरपालिका चौक समेत छपरा में पांच ओवरब्रिज बनवाने की घोषणा की. गडकरी छपरा से मुजफ्फरपुर जाएंगे, जहां 354 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर-बरौनी (एनएच-28) के दो लेन का लोकार्पण करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि गरीबी का मुख्य कारण बेरोजगारी है. बेरोजगारी अगर दूर कर दी जाए तो गरीबी अपने-आप दूर हो जाएगी.
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास कर बेरोजगारी दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कौशल विकास मंत्री रूड़ी के प्रयास से बेरोजगारी पर अंकुश लगेगा और सबल भारत का निर्माण होगा.' गडकरी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि बिहार के विकास के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
उधर, राज्य के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी छपरा के गांधी चौक से नगरपालिका चौक समेत छपरा में पांच ओवरब्रिज बनवाने की घोषणा की. गडकरी छपरा से मुजफ्फरपुर जाएंगे, जहां 354 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर-बरौनी (एनएच-28) के दो लेन का लोकार्पण करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, सारण, प्रधानमंत्री मोटर ड्राइवर ट्रेनिंग केंद्र, छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, छपरा-सीवान-गोपालगंज एनएच-85, Nitin Gadkari, Driving Skill Centre, Chhapra