विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

लैंड बिल : गडकरी ने सोनिया, अन्ना को खुली बहस की चुनौती दी

लैंड बिल : गडकरी ने सोनिया, अन्ना को खुली बहस की चुनौती दी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और समाजसेवी अण्णा हजारे को भूमि अधिग्रहण विधेयक पर एक पत्र लिखा है और उन्हें प्रस्तावित कानून पर खुली बहस के लिए न्योता दिया है।

गडकरी ने कहा, "मैंने सोनिया जी और अण्णा जी को पत्र लिखा है और उनसे आग्रह किया है कि वे भूमि अधिग्रहण विधेयक पर खुली बहस के लिए एक मंच चुन लें।"

उन्होंने कहा कि अगर वे सरकार को गलत साबित कर देते हैं तो केंद्र सरकार विधेयक में बदलाव करने के लिए तैयार है।

गडकरी ने कहा, "सरकार विपक्ष द्वारा बताए गए संशोधनों को स्वीकार कर लेगी, अगर वे केंद्र को गलत साबित कर देते हैं, तब।"

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण विधेयक पर मतभेद दूर कराने की जिम्मेदारी गडकरी को सौंपी है।

गडकरी ने कहा, "अनुमानों के विपरीत प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के खिलाफ नहीं है। वास्तव में यह ग्रामीण अवसंरचना, सिंचाई और सड़क मार्गों के लिए सहायक होगा।"

उन्होंने विपक्ष पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

अण्णा हजारे ने 14 मार्च को तीन पन्नों का एक पत्र सोनिया गांधी को लिखा था और भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध करने में उनकी पार्टी का समर्थन मांगा था।

सोनिया गांधी ने बुधवार को अण्णा के पत्र का जवाब देते हुए लिखा था कि वह अण्णा के साथ इस बात से सहमत हैं कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के हित में नहीं है और उनकी पार्टी इसके विरोध में लड़ाई जारी रखेगी। सोनिया ने पत्र में यह भी कहा था कि उनकी पार्टी हर मोर्चे पर इस विधेयक का विरोध करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, सोनिया गांधी, अन्ना हजारे, भूमि बिल, Anna Hazare, Nitin Gadkari, Sonia Gandhi, Land Bill, अण्णा हजारे