मोनिंदर सिंह पंढेर की फाइल तस्वीर
गाजियाबाद:
निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को जमानत पर रिहा पर कर दिया गया है। पंढेर को हाइकोर्ट ने जमानत पर रिहा किया है।
दिसंबर, 2006 से डासना जेल में बंद निठारी कांड के आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को अगस्त में पांच मामलों में हाइकोर्ट से जमानत मिल गई थी, जबकि छठे मामले रिम्पा हलदार मामले में हाईकोर्ट से बरी हो गया था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
दिसंबर, 2006 में नोएडा के सेक्टर 31 की डी-5 कोठी के नाले में एक दर्जन से ज्यादा बच्चों के कंकाल बरामद हुए थे। मामले में पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया था। सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं