विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2012

ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पानी से भरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि ये लोग पास के एक धार्मिक स्थल की यात्रा से लौट रहे थे। यह दुर्घटना घमौर गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर ट्राली पर दुर्घटना के वक्त 24 लोग सवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रैक्टर ट्रॉली, Tractor Trolly, खाई