विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

NIC वैज्ञानिकों की 23 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल की धमकी

NIC वैज्ञानिकों की 23 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल की धमकी
नई दिल्ली: सरकारी वेबसाइटों की देखरेख करने और विभागों को प्रौद्योगिकी सहयोग उपलब्ध कराने वाले नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के वैज्ञानिकों ने प्रोन्नति को लेकर काफी समय से लंबित अपनी मांगें पूरी नहीं किए जाने पर 23 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.

एआईएनओए के अध्यक्ष बी.एन. शेट्टी ने बताया, 'हम 10 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर जाने वाले थे, लेकिन नई सचिव (अरुणा सुंदरराजन) ने इसे 19 अगस्त तक टालने का अनुरोध किया. हमारी मांगें नहीं पूरी किए जाने पर हमने 23 अगस्त को आंदोलन करने का निर्णय किया है.'

ऑल इंडिया एनआईसी एसएंडटी ऑफिसर्स एसोसिएशन, एनआईसी कर्मियों के लिए प्रोन्नति की मांग करता रहा है. एनआईसी के ज्यादातर कर्मचारी पिछले 10-11 साल से एक ही पद पर काम कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकारी वेबसाइट, नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर, एनआईसी, देशव्यापी हड़ताल, NIC, Scientists, Nation-wide Stir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com