विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

NGO के जरिए टेरर फंडिंग मामले में श्रीनगर में एनआईए की छापेमारी, कई वित्तीय दस्तावेज बरामद

एनआईए ने कहा कि कश्मीर में कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, सोसाइटी और संगठनों ने अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों की ओर से धन का संग्रह और हस्तांतरण किया. इस मामले में श्रीनगर के सोनवर बाग में छापेमारी की गई.

NGO के जरिए टेरर फंडिंग मामले में श्रीनगर में एनआईए की छापेमारी, कई वित्तीय दस्तावेज बरामद
NIA ने कहा कि छापेमारी कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता के आवास पर की गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को यहां एनजीओ आतंकवाद वित्तपोषण मामले में छोपेमारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि एजेंसी ने उस व्यक्ति का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया, जिसके घर छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के सोनवार स्थित आवास पर की गई, जिसे एजेंसी ने पिछले साल 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

एनआईए ने कहा कि कश्मीर में कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, सोसाइटी और संगठनों ने अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों की ओर से धन का संग्रह और हस्तांतरण किया. इस मामले में श्रीनगर के सोनवर बाग में छापेमारी की गई. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “एक संदिग्ध व्यक्ति के परिसर में आज की गई छापेमारी में वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए. मामले की जांच जारी है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com