नई दिल्ली:
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. गुरुवार को सभी समाचार पत्रों ने इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की है. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने का समाचार भी आज की सुर्खियों में है.
हिन्दुस्तान ने चुनावी बिगुल के साथ पांच राज्यों में शुरू हो रहे सत्ता संग्राम की खबर को ग्राफिक्स के साथ प्रकाशित किया है. चुनाव के विभिन्न चरणों का विवरण और निर्वाचन आयोग की पाबंदियों का ब्यौरा इस खबर में है. इसके निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी के बयान को भी पृथक स्थान दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभनों का इस्तेमाल न हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे.
दैनिक जागरण ने भी चुनाव की घोषणा की खबर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को वरीयता देते हुए प्रकाशित की है. जागरण ने लिखा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. काला धन अर्थ व्यवस्था से बाहर हो चुका है. प्रत्याशियों और दलों को चुनाव में व्यय चैक या डिजिटल तरीके से करना होगा. इसके अलावा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूरे देश की नजर है.
दैनिक जागरण समेत अन्य अखबारों ने इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की खबर को प्राथमिकता दी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करोड़ों के हवाला कारोबार में फंसने की खबर जागरण के पहले पृष्ठ पर सबसे ऊपर प्रकाशित की गई है.
दैनिक भास्कर ने चुनाव की घोषणा संबंधी खबर में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में महिने भर तक हर चौथे दिन वोटिंग होगी. समाचार में उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए नए दिशानिर्देशों का खास उल्लेख है. इसके अलावा मतदाताओं के लिए जरूरी बातों का भी जिक्र है. इसके अलावा धोने के कप्तानी छोड़ने की खबर से इतर एक एक्सक्लूसिव खबर भी भास्कर में है जिसमें धोनी ने कहा है कि ''तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान जरूरी है, अभी नहीं छोड़ता तो मामला अटका रहता.''
हिन्दुस्तान ने चुनावी बिगुल के साथ पांच राज्यों में शुरू हो रहे सत्ता संग्राम की खबर को ग्राफिक्स के साथ प्रकाशित किया है. चुनाव के विभिन्न चरणों का विवरण और निर्वाचन आयोग की पाबंदियों का ब्यौरा इस खबर में है. इसके निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी के बयान को भी पृथक स्थान दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभनों का इस्तेमाल न हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे.
दैनिक जागरण ने भी चुनाव की घोषणा की खबर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को वरीयता देते हुए प्रकाशित की है. जागरण ने लिखा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. काला धन अर्थ व्यवस्था से बाहर हो चुका है. प्रत्याशियों और दलों को चुनाव में व्यय चैक या डिजिटल तरीके से करना होगा. इसके अलावा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूरे देश की नजर है.
दैनिक जागरण समेत अन्य अखबारों ने इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की खबर को प्राथमिकता दी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करोड़ों के हवाला कारोबार में फंसने की खबर जागरण के पहले पृष्ठ पर सबसे ऊपर प्रकाशित की गई है.
दैनिक भास्कर ने चुनाव की घोषणा संबंधी खबर में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में महिने भर तक हर चौथे दिन वोटिंग होगी. समाचार में उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए नए दिशानिर्देशों का खास उल्लेख है. इसके अलावा मतदाताओं के लिए जरूरी बातों का भी जिक्र है. इसके अलावा धोने के कप्तानी छोड़ने की खबर से इतर एक एक्सक्लूसिव खबर भी भास्कर में है जिसमें धोनी ने कहा है कि ''तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान जरूरी है, अभी नहीं छोड़ता तो मामला अटका रहता.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, अखबारों की सुर्खियां, गुरुवार, 5 जनवरी 2017, महेंद्र सिंह धोनी, Assembly Elections 2017, Newspapers Headlines, 5 January 2017, Mahendra Singh Dhoni