विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2019

केरल में खोजी गई मीठे पानी की मछली की नयी प्रजाति, नाम है 'एंगिमछाना महाबली'

यह मछली तिरुवला के निवासी अरुण विश्वनाथ ने अप्रैल 2018 में अपने घर के कुएं से पकड़ी थी.

केरल में खोजी गई मीठे पानी की मछली की नयी प्रजाति, नाम है 'एंगिमछाना महाबली'
प्रतीकात्मक फोटो
तिरुवनंतपुरम:

केरल में वैज्ञानिकों ने मीठे पानी की मछली की नयी प्रजाति की खोज की है. वैज्ञानिकों ने रविवार को बताया कि सबटेरेनियन स्नेकहेड प्रजाति से संबंधित यह मछली पिछले साल पथनमथिट्टा जिले के तिरुवला में एक घर के कुएं से बरामद हुई थी.  यह नयी मछली ‘वराल' एवं ‘चेर मीन' परिवार से संबंधित है. इसकी विशेषता है कि इसका आकार छोटा, मुंह बड़ा और  शरीर चौड़ा है और सबसे आश्चर्यजनक है कि उसके पेक्टोरल फिन बहुत बड़े हैं.ऐसा अनुमान है कि इन चौड़े पंखों की प्रकृति संवेदनाओं को ग्रहण करने वाली हो और मछली स्पर्श के माध्यम से अपना रास्ता तलाशने के लिए इनका इस्तेमाल करती हो. 

केरल मीठे जल के स्रो‍तों के लिहाज से समृद्ध माना जाता है. आईसीएआर के पेनिनसुलर एंड मरीन फिश जेनेटिक रिसोर्सेज सेंटर- नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज के शोधकर्ताओं ने इन प्रजातियों को एंगिमछाना महाबली के तौर पर वर्णित किया है. यह मछली तिरुवला के निवासी अरुण विश्वनाथ ने अप्रैल 2018 में अपने घर के कुएं से पकड़ी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
केरल में खोजी गई मीठे पानी की मछली की नयी प्रजाति, नाम है 'एंगिमछाना महाबली'
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com