विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

हरियाणा के मंत्रियों ने कहा, पिछली सरकार के सभी जमीन घोटालों की जांच कराएंगे

हरियाणा के मंत्रियों ने कहा, पिछली सरकार के सभी जमीन घोटालों की जांच कराएंगे
कैप्टन अभिमन्यु की फाइल फोटो
चंडीगढ़:

कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देगी।

अभिमन्यु ने कहा कि पिछली हुड्डा सरकार के कथित जमीन घोटालों की जांच होगी, जबकि विज ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उससे कानूनन निपटा जाएगा।

नारनौंद से विधायक अभिमन्यु ने संवाददाताओं से कहा, 'हम पिछले दस वर्षों के सभी जमीन घोटालों की गहन जांच के आदेश देंगे। अगर एक इंच जमीन का भी नियमों का उल्लंघन कर अधिग्रहण किया गया है तो जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा ताकि हरियाणा में भविष्य में कोई ऐसे घोटाले करने की हिम्मत नहीं करे।'

अंबाला कैंट से पांच बार से विधायक विज ने पिछली कांग्रेस सरकार पर घोटालों और भ्रष्टाचार में कथित रूप से संलिप्त रहने के लिए कड़ा प्रहार किया।

विज ने संवाददाताओं से कहा, 'किसानों से करीब 70 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया और ऊंचे लाभ पर बेचा गया। हम जांच के आदेश देंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे वह कोई अधिकारी हो, रॉबर्ट वाड्रा हों या भूपेंद्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री) या कोई और, उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

भाजपा एवं अन्य दलों ने विधानसभा चुनावों के दौरान रॉबर्ट वाड्रा जमीन सौदे को लेकर पिछली हुड्डा सरकार पर हमले किए थे।

हरियाणा में भाजपा के लिए प्रचार करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कथित जमीन घोटाले को ही मुख्य रूप से मुद्दा बनाया था।

बहरहाल विज ने कहा कि नई सरकार की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था में सुधार लाना है जो पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित रूप से खराब हो गई थी और राज्य का चौतरफा विकास सुनिश्चित करना है।

वहीं मंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'यह बयान हरियाणा सरकार के घमंड को दर्शाता है। किसी भी सरकार को बदले की भावना से कोई निर्णय नहीं करना चाहिए। लगता है कि वे बदले की भावना से यह निर्णय करना चाहते हैं।'

अल्वी ने कहा, 'उन्हें (भाजपा) याद रखना चाहिए कि लोकतांत्रिक प्रणाली में कोई स्थायी सरकार नहीं होती.. कभी वे सत्ता में होते हैं तो कभी विपक्ष में.. उन्हें हमारे देश को पाकिस्तान की तरह नहीं बनाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'जब हमारी सरकार थी तो हमने तत्कालीन प्रधानमंत्री के दामाद की जांच नहीं की.. हम कोई ऐसी परम्परा नहीं बनाना चाहते थे कि लोग कहें कि हम बदले की भावना से काम कर रहे हैं।'

अल्वी ने कहा, 'इसलिए मेरी मांग है कि अगर वे वाड्रा (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद) की जांच कर रहे हैं और कानून का सम्मान करते हैं तो उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के दामाद की भी जांच करनी चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
हरियाणा के मंत्रियों ने कहा, पिछली सरकार के सभी जमीन घोटालों की जांच कराएंगे
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Next Article
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com