यह ख़बर 06 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या रोकेगा नया दरवाज़ा!

खास बातें

  • लगातार बढ़ रही आत्महत्याओं की घटनाओं से परेशान मेट्रो इसे रोकने के लिए अब एक नया तरीका आज़माएगी। अब कई स्टेशनों पर खास दरवाज़ा लगाया जा रहा है जिससे लोग पटरी तक न पहुँच सकें।
नई दिल्ली:

लगातार बढ़ रही आत्महत्याओं की घटनाओं से परेशान मेट्रो इसे रोकने के लिए अब एक नया तरीका आज़माएगी। अब कई स्टेशनों पर खास दरवाज़ा लगाया जा रहा है जिससे लोग पटरी तक न पहुँच सकें।

दिल्ली में मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ आत्महत्या करने की पसंदीदा जगह होती जा रही है। बीते छह महीने में आत्महत्या के प्रास के करीब 13 मामले आए हैं। लेकिन, अब आत्महत्या और भीड़ के चलते होने वाली दुघर्टनाएं कम होंगी क्योंकि इस तरह के सात फुट ऊंचे स्क्रीन डोर लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है।

फिलहाल मेट्रो प्रशासन भारी भीड़ और ऐसी कोशिशों के लिहाज से संवेदनशील पांच मेट्रों स्टेशनों राजीव चौक, कश्मीर गेट, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और केंद्रीय सचिवालय पर ये दरवाज़े लगाने जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये स्क्रीन डोर तभी खुलेंगे जब कोई मेट्रो स्टेशन पर आकर रुकेगी। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या रोकने के लिए कई पोस्टर और चेतावनी भी जारी की जा रही हैं।