
लंदन से हाल में यूपी लौटे 1655 लोगों में से दो में कोरोना का नया वायरस (Corona New strain) मिला है, जिससे इसे लेकर चिंताएं बढ़ी हैं. इनमें से एक मेरठ में और एक नोएडा का मामला है. नए वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर दोनों जगह उनके इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया है. और वहां रहने वाले हर शख्स का टेस्ट किया जा रहा है. पुलिस ने भी इसे लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है.
मेरठ के टीपी नगर को कोविड हॉटस्पॉट बना दिया गया है. इस कॉलोनी में लंदन से आई एक बच्ची में कोरोना के नये वायरस मिले हैं. हालांकि बच्ची तो अस्पताल में भर्ती है लेकिन कॉलोनी में मुकम्मल बंद है. किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है. नए वायरस से यूपी के स्वास्थ्य विभाग में चिंता है.
भारत में बढ़ रहा कोरोना का नया रूप, ब्रिटेन के COVID-19 स्ट्रेन के कुल मामले हुए 20
राज्य में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'जो अभी तब परिणाम प्राप्त हुआ है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में दो ऐसे मामले पाए गए हैं जिनमें कोविड का जो नया वैरिएंट है, जो नया स्ट्रेन है, उसकी पुष्टि हुई है. एक मामला मेरठ से आया है और एक मामला गौतमबुद्ध नगर से.
नए वायरस की आमद ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन इलाकों में हर किसी का कोविड टेस्ट करवा रही है. लंदन से आने वाले लोगों और उनके घरवालों में 2500 लोगों का टेस्ट हो चुका है. अब पूरे इलाके का हो रहा है.
सरकार ने कहा- कोविड के नए स्वरूप पर टीके के कारगर न होने के कोई साक्ष्य नहीं
मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन कहते हैं, 'मेरे हिसाब से तो हमने काफी तुरंत तरीके से इसमें कार्रवाई की है, और जो भी मानक थे उसके हिसाब से कंटेन कर लिया गया है. मेरे हिसाब से आगे इस तरह का कोई पेशेंट आना शायद संभव ना हो.'
यूपी पुलिस अब बाइक रैली निकाल कर कोरोना के नए खतरे से लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसी रैलियां तमाम छोटे-बड़े बाजारों और मोहल्लों से गुजर रही हैं. जगह जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को समझाया जा रहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन ना आ जाए या जब तक उसका इलाज ना निकल आए, खतरे भी उतने ही हैं.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा, 'कोरोना की भयावहता अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. अभी भी हमें अपनी जागरूकता बनाए रखनी है. सतर्कता बनाए रखनी है. कोविड के जितने प्रोटोकॉल हैं उनका पाल करना है. चाहे सोशल डिस्टेंसिंग हो, चाहे मास्क पहनना हो या सैनिटाइजर यूज करना हो. इस सब बातों की जागरूकता फैलाने के लिए हमने ये मोटरसाइकिल रैली निकाली है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं