नई दिल्ली:
नेपाल में नए संविधान के विरोध को लेकर भारत के साथ रिश्तों में तनातनी के बीच नेपाल के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा आज भारत के दौरे पर हैं।
नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शपथग्रहण के बाद कहा था कि भारत के साथ रिश्तों को सामान्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। भारत के साथ रिश्ते सुधारने की ज़िम्मेदारी उन्होंने कमल थापा को सौंपी है। नए संविधान का विरोध कर रहे मधेसी समुदाय के लोगों के प्रदर्शन की वजह से भारत से नेपाल जानेवाली ज़रूरी चीज़ों की सप्लाई बंद हो गई थी, जिसे लेकर नेपाल ने भारत से नाराज़गी जाहिर की थी। उधर, चीन ने मौक़ा भांपते हुए तिब्बत में नेपाल से सटी अपनी सीमा को नेपाल के लिए खोल दिया था।
कहा जा रहा है कि नेपाल में जारी अशांति को लेकर भारत अपनी चिंताओं से उप प्रधानमंत्री कमल थापा को अवगत करा सकता है। पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आ रहे थापा ने काठमांडू में कहा था कि वह इस यात्रा के परिणाम को लेकर आशावादी हैं और इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। थापा नेपाल के विदेश मंत्री भी हैं।
थापा उस तीन सदस्यीय टीम के समन्वयक भी हैं जो नेपाल ने व्यापार बिन्दुओं पर मधेसी लोगों द्वारा की गई नाकेबंदी को खत्म कराने के लिए भारतीय अधिकारियों से बातचीत के लिए गठित की है।
नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शपथग्रहण के बाद कहा था कि भारत के साथ रिश्तों को सामान्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। भारत के साथ रिश्ते सुधारने की ज़िम्मेदारी उन्होंने कमल थापा को सौंपी है। नए संविधान का विरोध कर रहे मधेसी समुदाय के लोगों के प्रदर्शन की वजह से भारत से नेपाल जानेवाली ज़रूरी चीज़ों की सप्लाई बंद हो गई थी, जिसे लेकर नेपाल ने भारत से नाराज़गी जाहिर की थी। उधर, चीन ने मौक़ा भांपते हुए तिब्बत में नेपाल से सटी अपनी सीमा को नेपाल के लिए खोल दिया था।
कहा जा रहा है कि नेपाल में जारी अशांति को लेकर भारत अपनी चिंताओं से उप प्रधानमंत्री कमल थापा को अवगत करा सकता है। पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आ रहे थापा ने काठमांडू में कहा था कि वह इस यात्रा के परिणाम को लेकर आशावादी हैं और इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। थापा नेपाल के विदेश मंत्री भी हैं।
थापा उस तीन सदस्यीय टीम के समन्वयक भी हैं जो नेपाल ने व्यापार बिन्दुओं पर मधेसी लोगों द्वारा की गई नाकेबंदी को खत्म कराने के लिए भारतीय अधिकारियों से बातचीत के लिए गठित की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, नेपाली उप प्रधानमंत्री कमल थापा, कमल थापा, भारत, भारत-नेपाल संबंध, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, Nepal, Kamal Thapa, Kamal Thapa India Visit, Nepal Deputy Prime Minister, India-Nepal Relations, KP Sharma Oli