विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

नेपाल भूकंप : मरने वालों की संख्या 5,496 हुई

नेपाल भूकंप : मरने वालों की संख्या 5,496 हुई
काठमांडू: नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 5,496 हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, भूकंप में घायल हुए 10,400 लोगों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

नेपाल के मध्य क्षेत्र में 3,548 लोगों की जानें गई हैं, जबकि काठमांडू घाटी में 1,521 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

अधिकारियों ने बताया कि राहत टीम अभी भी भूकंप प्रभावित दूरवर्ती इलाकों में लोगों की तलाश रही है, लिहाजा मौत का आंकड़े बढ़ने के आसार हैं।

अभी भी सैंकड़ों लोग लापता हैं। प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शनिवार को 10,000 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, भूकंप से तबाह नेपाल, Nepal, Nepal Earthquake, Earthquake