विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

सीएसओ का जॉब रिपोर्ट कार्ड, 10 महीने में 1.2 करोड़ नए लोगों को मिला रोजगार

सीएसओ की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में जून तक 10 माह की अवधि के दौरान कुल 1.2 करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ.

सीएसओ का जॉब रिपोर्ट कार्ड, 10 महीने में 1.2 करोड़ नए लोगों को मिला रोजगार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की एक रिपोर्ट में नौकरी के अवसरों को लेकर बड़ी बात कही गई है. सीएसओ की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में जून तक 10 माह की अवधि के दौरान कुल 1.2 करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. सीएसओ की रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईसी) तथा एनपीएस के पास नए सदस्यों के नामांकन पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : देश में रोज़गार के दावों पर गंभीर सवाल

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से जून, 2018 के दौरान ईएसआईसी की स्वास्थ्य बीमा योजना नियोक्ता राज्य बीमा (ईएसआई) से 1,19,66,126 नए सदस्य जुड़े. सबसे अधिक नए सदस्यों का नामांकन इस साल मई में 13,18,395 का हुआ. इसी तरह 1,07,54,348 नए सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े जबकि इस 10 माह की अवधि में 60,40,616 सदस्यों की संख्या कम हुई.

VIDEO: क्यों मांगते हैं सब सरकारी नौकरी?


रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में अनुमानत: 6,10,573 नए अंशधारक राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़े. सीएसओ ने रोजगार परिदृश्य पर यह रिपोर्ट सितंबर, 2017 से जून, 2018 की अवधि पर आधारित है. यह चुनिंदा सरकारी एजेंसियों (ईपीएफओ, ईएसआईसी और पीएफआरडीए) के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्ड पर आधारित है. सीएसओ ने कहा कि यह रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देती है, लेकिन इसे व्यापक रिपोर्ट नहीं माना जा सकता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
सीएसओ का जॉब रिपोर्ट कार्ड, 10 महीने में 1.2 करोड़ नए लोगों को मिला रोजगार
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com