
शनिवार को आए भूकंप और फिर ऑफ्टरशॉक... इसके बाद बारिश.. काठमांडू समेत आसपास के इलाकों में हालात बेहद खऱाब हैं। इन हालातों के बीच हमारे रिपोर्टर पहुंचे हुए हैं। आइए जानें वहां के ताजा हालात :

NDTVindia के मनीष कुमार के मुताबिक, रत्ना पार्क में नेपाली आर्मी द्वारा टेंट लगाए गए हैं। यह भूकंप के बाद पहली बार है कि यह व्यवस्था की गई है और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। दुकानें बंद हैं और जरूरी सामान पाने में दिक्कत आ रही है। दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि कर्मी नहीं हैं या तो वे घर वापस चले गए हैं या कहीं फंसे हैं। बेघर लोगों के लिए राहत का सामान भेजा जा रहा है।

शहर में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें हैं। लोगों का कहना है कि खाना पीना कुछ भी मिलना मुश्किल है। लोगों को डर है कि 1-2 दिन में महामारी न फैलने लगे।
‘नौगांव-कोइराला गांव पहुंचने वाला पहला चैनल बना एनडीटीवी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, भूकंप, नेपाल में भूकंप, काठमांडू में भूकंप से मौतें, Nepal, Earthquake, Nepal Earthquake, नेपाल में एनडीटीवी, NDTV In Nepal