विज्ञापन
This Article is From May 20, 2012

'ग्रीनाथॉन-4' से होंगे 508 गांवों के घर रोशन

नई दिल्ली: रविवार को पर्यावरण के लिए एनडीटीवी-टोयोटा की खास मुहिम ग्रीनाथॉन का आयोजन किया गया। इस मुहिम के जरिए 8.89 करोड़ रुपये जुटाए गए।

इस धनराशि से 508 गांवों के घरों को रोशन किया जाएगा। दिनभर चले कार्यक्रम में मुंबई के यशराज स्टूडियो के साथ-साथ देशभर से कई खास कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आमिर खान, शाहरुख खान, शाहिद कपूर तथा प्रियंका चोपड़ा सहित देशभर की कई मशहूर हस्तियों ने इस मुहिम में हिस्सा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रीनाथॉन, ग्रीन रन, एनडीटीवी-टोयोटा, Greenathon, NDTV-Toyota, ग्रीनाथॉन-4, Greenathon-4