यह ख़बर 11 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनडीटीवी का असर : कुपोषित बच्चों के आहार मामले में नए दिशा-निर्देश

खास बातें

  • बच्चों का खाना मुर्गियों और मवेशियों को खिला देने वाली एनडीटीवी की ख़बर के बाद महाराष्ट्र में राज्यपाल के निर्देश पर कुपोषित बच्चों के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
मुंबई:

बच्चों का खाना मुर्गियों और मवेशियों को खिला देने वाली एनडीटीवी की ख़बर के बाद महाराष्ट्र में राज्यपाल के निर्देश पर कुपोषित बच्चों के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।

आठ जून को स्टिंग ऑपरेशन के जरिये यह सच्चाई एनडीटीवी इंडिया ने आपको दिखाई थी।

महाराष्ट्र में राज्यपाल के शंकरनारायणन ने सरकार को ऐसे वाकये रोकने के न सिर्फ आदेश दिए हैं बल्कि मामले में दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार ने इस मामले में दो आंगनवाड़ी कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।