यह ख़बर 19 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।तेलंगाना से कांग्रेस नेता रेड्डी को 2005 में एनडीएमए की स्थापना के वक्त उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें 2010 में अगले पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर नियुक्त किया गया था।
 
एनडीएमए के एक अधिकारी ने उनके इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि संस्था के कुछ अन्य सदस्यों ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया कि यह कदम प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उनसे इस्तीफा मांगे जाने के बाद उठाया गया है।
 
एनडीएमए के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री संभालते हैं।
 
रेड्डी के अतिरिक्त एनडीएमए के अन्य सदस्यों केएम सिंह, बी भट्टाचार्य, जेके सिन्हा, मुजफ्फर अहमद, के सलीम अली और मेजर जनरल जेके बंसल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
 
एनडीएमए के उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रहता है, जबकि अन्य सदस्यों राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com