विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

बिहार में पीएम मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा एनडीए : रामविलास पासवान

बिहार में पीएम मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा एनडीए : रामविलास पासवान
रामविलास पासवान की फाइल तस्वीर
पटना:

बिहार में इस साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और बिहार बीजेपी के किसी स्थानीय नेता को मुख्यमंत्री पद का उमीदवार नहीं बनाया जाएगा। यह घोषणा बुधवार को एनडीए के घटक लोकजन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में की।

पासवान ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ी है, वहां न सिर्फ सरकार बनाने में सफल हुई, बल्कि बीजेपी ने जिसे चाहा उसे मुख्यमंत्री बनाया।

हालांकि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले हफ्ते पटना में कहा था कि किसी नेता को मुख्यमंत्री पद का उमीदवार बनाया जाए या नहीं, यह फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड करेगी। लेकिन पासवान की इस घोषणा के बाद माना जा रहा है की बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल नहीं चाहते कि बीजेपी अपने किसी नेता का नाम पहले घोषित करे और वे चाहते हैं कि जीत का श्रेय सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले।

वहीं, बिहार बीजेपी के नेता कहते हैं कि पासवान ने यह बयान थोड़ी जल्दीबाजी में दी है और इस संबंध में कोई घोषणा करने से पहले उन्हें बीजेपी के नेताओं से विचार-विमर्श कर लेना चाहिए था। यह बात भी गौर करने लायक है कि पासवान ने संवाददाता सम्मलेन में अपनी पार्टी की ओर से उप मुख्यमंत्री पद या किन्हीं सीटें पर कोई दावा पेश नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामविलास पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव, नरेंद्र मोदी, एनडीए, Ram Vilas Paswan, Bihar Assembly Polls, Narendra Modi, NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com