विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2012

राष्ट्रपति चुनाव पर एनडीए में दरार, बैठक टली

नई दिल्ली: एनसीपी द्वारा पीए संगमा के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर अनिश्चितता पैदा होने के बीच बीजेपी ने इंतजार करने की रणनीति पर अमल करते हुए बुधवार को एनडीए की बैठक टालने का फैसला किया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार बुधवारको एनडीए की बैठक होनी थी, लेकिन एपीजे अब्दुल कलाम के दौड़ से हट जाने के बाद घटनाक्रम में कोई प्रगति नहीं होने के मद्देनजर बैठक टाल दी गई। पार्टी के एक नेता ने कहा, हमने देखो और इंतजार करो की रणनीति पर अमल करने का फैसला किया है...फैसला करने के लिए एनडीए की एक हफ्ते में बैठक हो सकती है।

बीजेपी नेताओं ने कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति पद के लिए संगमा को समर्थन करने के मुद्दे पर बीजेपी के अंदर आम राय है। लेकिन एनसीपी पूर्व लोकसभाध्यक्ष को मैदान से हट जाने के लिए राजी करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में पार्टी उन्हें समर्थन देने की घोषणा नहीं करना चाहती, क्योंकि अगर वह मैदान से हट जाते हैं, तो पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है।

पार्टी इस समय का उपयोग यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के नाम पर आम सहमति के बदले मैदान में उतरने के लिए जेडीयू को राजी करने का प्रयास कर सकती है। एनडीए की वाम दलों की गुरुवार को होने वाली बैठक पर भी नजर रहेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि संगमा द्वारा चुनाव लड़ने के ठोस आश्वासन के बाद ही एनडीए की बैठक होने की संभावना है। राष्ट्रपति पद के लिए नाम दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जून है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति चुनाव, एनडीए, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, प्रणब मुखर्जी, प्रणब मुखर्जी को शिवसेना का समर्थन, Presidential Poll, NDA Meeting On Presidential Poll, Shiv Sena Supports Pranab Mukherjee